आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वादकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के लिए जनपद के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर पहुंचे अधिकारियों ने वादकारियों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारण किया।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार सुशील कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 7 मामले आये जिसमे ज्यादातर मामले भूमि से सम्बंधित रहे। इनमेें से तीन मामलों का निस्तारण थाना दिवस पर किया गया शेष मामलों को लेखपाल ओर सिपाहियों की सयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर बिपिन सिंह, अशोक मौर्य, परवेज अहमद, हेड कांस्टेबल अरविंद, प्रधान चन्द्रशेखर सिंह, राम नाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव कोतवाली प्रांगण में शनिवार को एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 26 फरियादियों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जमीन संबंधित समस्या तथा पानी निकासी की समस्या का मामला अधिक सामने आया। इस अवसर पर कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे, चौकी इंचार्ज लालगंज रत्नेश कुमार दुबे, संतोष कुमार, अश्वनी सिंह, चंद्रशेखर, कृष्णकांत सिंह, सौरव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर मे शनिवार को समाधान दिवस पर मौजूद आईजी अखिलेश कुमार ने प्रस्तुत शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। आईजी की सूचना पर वादकारी भी काफी संख्या में रहे। मौके पर कुल 46 मामले आये जिसमें दो पुलिस से संबधित और 44 राजस्व से संबधित रहा। पुलिस ने एक मामले का निस्तारण कर दिया अन्य मामलों मे राजस्व टीम को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर एसपी सिटी शैलेंद्र कुमार, प्रभारी शशिचंद चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।