BREAKING: मेरठ में वंदेमातरम गाने के वक्त AIMIM पार्षद बैठे रहे, मचा बवाल

शेयर करे

मेयर शपथ ग्रहण समारोह में वंदेमातरम के दौरान बवाल, भाजपा पार्षदों के भड़कने के बाद मारपीट

मेरठ (सृष्टि मीडिया)। शपथग्रहण के दौरान हंगामें का नया वीडियो सामने आया है। इसमें मंच से वंदेमातरम गाया जा रहा है, जबकि AIMIM के पार्षद सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। फिर दूसरे वीडियो में इन्हीं पार्षदों के साथ विवाद होता हुआ दिखता है। भाजपा के नेताओं और पार्षदों के भड़कने के बाद मारपीट शुरू हो जाती है। पुलिस, डीएम, नगरायुक्त, कमिश्नर के सामने हॉल में अराजकता होती है। पुलिस के सामने भाजपा पार्षद AIMIM के नेताओं को पीटते और घसीटते है। बवाल इतना बढ़ जाता है कि AIMIM पार्षदों को बिना शपथ लिए ही प्रेक्षागृह से बाहर निकाल दिया गया। बाद में RAF बुलानी पड़ी। AIMIM के जिलाध्यक्ष चौधरी फहीम का कहना है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से होनी चाहिए थी। लेकिन राष्ट्रगीत से कार्यक्रम शुरू हुआ, हमने कोई आपत्ति नहीं जताई। जिसके बाद भाजपाइयों ने राष्ट्रगीत गलत पढ़ा, तो सांसद सहित अन्य लोगों ने दोबारा राष्ट्रगीत कराने के लिए कहा। जिसका हमने विरोध किया, चौधरी फहीम ने बताया कि हमारी मांग पहले राष्ट्रगान की थी, हमने दोबारा राष्ट्रगीत पढ़ने से मना कर दिया।

ओवैसी के पार्षद बिना शपथ लौटे

वहीं AIMIM के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि AIMIM के 4 पार्षद वार्ड 71 से फजल करीम, वार्ड 82 से ताहिर​​, वार्ड 72 से साहिद, वार्ड 81 से गुड्डी और एक अन्य पार्टी के वार्ड 73 से पार्षद रिजवान अंसारी की शपथ नहीं हुई है। इन पांच पार्षदों की शपथ शनिवार को नगर निगम में होगी। इस बवाल के बाद AIMIM के सभी 11 पार्षद, मुस्लिम लीग और आजाद समाज पार्टी के पार्षद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर भी सौंप दी।

भाजपा पार्षद वंदेमातरम गाने पर अड़े

AIMIM पार्षदों को वंदेमातरम बोलने और गाने पर आपत्ति है। जबकि भाजपा पार्षद वंदेमातरम गाने पर अड़े हैं। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने साफ कहा है कि सदन में रहना है, तो वंदेमातरम कहना है। लेकिन AIMIM पार्षदों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वो वंदेमातरम नहीं कहेंगे। ऐसे में अंदेशा है कि आने वाले वक्त में ये विवाद और बढ़ेगा। पार्षदों के शपथ ग्रहण के विवाद में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (आसपा) ने भी AIMIM का समर्थन किया है। आसपा जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद थे। AIMIM अधिकतर पार्षद शपथ ले चुके थे, जबकि 3-4 पार्षद शपथ लेने के इंतजार में थे। राष्ट्रगीत हो चुका था, जबकि राष्ट्रगान नहीं हुआ था। ऐसे में AIMIM और हमारी पार्टी के पार्षदों ने राष्ट्रगीत के बाद राष्ट्रगान कराने की मांग की, जिसके बाद भाजपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। पवन गुर्जर ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं, राष्ट्रगान में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी। राष्ट्रगीत को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *