कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से न रहे वंचित: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में गुरूवार की देर सायं कलेक्टेªट सभागार में जिला टास्क फोर्स व सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 28 मई को पोलियो की दवा सभी बूथों पर पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इसके बाद 29 मई से 5 जून तक डोर टू डोर पोलियोरोधी दवा को पिलाया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 28 मई को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पोलियो बूथ लगाकर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे दवा पीने से छूट जाएंगें, उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पोलियों बूथों एवं होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने की निगरानी हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने पोलियो बूथों पर पुष्टाहार वितरण करने का निर्देश दिया तथा सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से बच्चों की सूची को समीप के पोलियो बूथ पर उपलब्ध कराने के निर्देश सीडीपीओ को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले साल पोलियो ड्रॉप पिलाने की फर्जी रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित पीएचसी, सीएचसी के एमओआईसी को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पोलियो ड्रॉप पिलाने की सघन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो ड्रॉप की फर्जी रिपोर्टिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.इंद्र नारायण तिवारी, परियोजना निदेशक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय कुमार तथा अन्य सभी अधिकारी एवं एमओआईसी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *