आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्मृति शेष, भारत सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रजीत यादव की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नेहरू हाल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनसे जुड़े अनेक राजनीतिक, सामाजिक संघर्षों तथा वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता पर लंबी बहस में हिस्सा लिया।
युवा अधिवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि अगर भारत में वास्तव में समाजवाद की स्थापना करना है तो सामाजिक न्याय के मान्य सिद्धांतों को केंद्र में रखकर संघर्ष करना होगा तथा वाम जनवादी शक्तियों का मजबूत साथ होना चाहिए। दुखहरन राम व हवलदार यादव ने मध्यवर्गीय राजनीतिक संगठनों को सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष से कटाने का आरोप लगाते हुए सवालों के घेरे में लिया। डॉ. द्विजराम यादव ने दलित साहित्यकार डॉ.तुलसीराम और अपने साथ हुए भेदभाव को रेखांकित करते हुए सामाजिक न्याय के संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम को डॉ.नगेंद्र नाथ यादव, वरिष्ठ नेता जुल्फिकार बेग, चंद्रपाल सिंह यादव, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राम अवध यादव, प्रदीप यादव, राजनेत यादव, रामबदन, रामाज्ञा यादव, जीत बहादुर यादव, तेज बहादुर एडवोकेट, रामनयन यादव, भजुराम यादव, मन्तराज यादव, नगीना यादव, दयाराम यादव एडवोकेट, बेलाल अहमद एडवोकेट, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार