लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसपी अनुराग आर्य द्वारा गुरूवार को देवगांव कोतवाली थाना का निरीक्षण किया गया। इसके बाद वह मेहनगर थाने का निरीक्षण करने चले गए। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि जितने भी सीनियर अफसर है वह फील्ड में जाएं और थाने की जो कार्यशैली है इसकी समीक्षा की जाए।
एसपी अनुराग आर्य द्वारा थाने की नई प्रशासनिक बिल्डिंग और भोजनालय का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि थाने में अपराध की स्थिति पहले से काफी बेहतर पाई गई है। मुख्य अपराध में गिरावट आई है। थाने के जो भी 10 वर्ष के अपराधी हैं उनका डाटा एक साथ एकत्र किया जाएगा और एक प्लान के तहत उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गारद की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल गजानंद चौबे, चौकी इंचार्ज लालगंज के साथ सुनील कुमार सिंह डब्बू, रजनीकांत त्रिपाठी, मोहम्मद जैद आदि के साथ तमाम स्टाफ और अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों से शिकायतें प्राप्त कीं तथा इसके शीघ्र हल किए जाने का निर्देश दिया।
मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को एसपी अनुराग आर्य ने मेहनगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के बागवानी का निरीक्षण के साथ साथ टूटी फूटी बैरिक को देखा। नये निर्माण के बाबत विभाग को लिखने का निर्देश दिया। रजिस्टर के रखराव से लेकर से लेकर टॉपटेन अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर के वावत जानकारी ली। चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार मिश्रा से टॉपटेन अपराधियों के नाम न बताए जाने पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिया। इसी क्रम में उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव द्वारा भी अपराधियों के नाम न बताए जाने पर जांच के आदेश दिया। थाना परिसर में सलामी देने वाले सिपाही को इनाम तथा रजिस्टर का रखराव सही पाए जाने पर मुंशी इलियास को आवार्ड दिया। इस अवसर पर एसपी सिटी हरिमन्दर सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद/धीरज तिवारी