आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना अहरौला पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके पास से अवैध असलहा व कारतुस बरामद हुआ।
अहरौला पुलिस गुरूवार को अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति समशाबाद अंडर पास के नीचे डकैती करने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं। जिनके पास अवैध असलहे भी हैं। इस सूचना पर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच गयी। पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जीशान खान पुत्र कय्यूम खान निवासी ग्राम सेहरी मोहम्मदपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेड़कर नगर, शुमभ सिंह पुत्र भानूप्रताप सिंह निवासी ग्राम नैनीजोर थाना रौनापार, सचिन सिंह पुत्र शिवप्रकाश सिंह निवासी ग्राम शम्भूपुर पूरा थाना अहरौला, प्रतीक सिंह उर्फ छोटे सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी ग्राम शम्भूपुर थाना अहरौला व मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ विशाल पुत्र केशरी प्रसाद सिंह निवासी ग्राम दौलताबाद थाना जैतपुर जनपद अम्बेड़कर नगर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार