विजय जुलूस में हर्ष फायरिंग करने वाला धराया

शेयर करे

आजमगढ़़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बिलरियागंज पुलिस ने विजय जुलूस के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
बीत 13 मई को नगर निकाय चुनाव में विजेता सभासद प्रत्याशी अनवार अहमद पुत्र अलीकदर निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज द्वारा अपने साथियों के साथ जुलूस निकाल कर हुड़दंग करते हुए रास्ता रोककर अनवार अहमद के बैठक के पास पहुंचने पर जुलूस में शामिल व्यक्ति परवेज अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी अलाऊद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज अपने पास लिये तमंचे से हवा मं फायरिंग करने लगा जिससे दहशत पैदा हो गयी। उपरोक्त का वीडियो वायरल होने पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने मंगलवार को उक्त अभियुक्त को नसीरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उसके पास से एक तमंचा देशी .315 बोर बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *