लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड लालगंज के चेवार पश्चिम ग्राम अंतर्गत तारा पोखरी को अमृत सरोवर योजना में चयनित किया गया है। इसके बाद पोखरी की खोदाई, बंधे का निर्माण, सीढ़ी निर्माण इत्यादि का काम अमृत सरोवर योजना में चयनित करके आरंभ कर दिया गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफेर राम ने बताया कि पूर्व में एक पोखरी किल्हन पोखरी का अमृत सरोवर योजना में चयन के उपरांत निर्माण कार्य कराया जा चुका है। उसी प्रकार गांव की दूसरी पोखरी तारा पोखरी को सरकार के द्वारा चयनित कर अमृत सरोवर योजना में मंजूरी मिली है। निर्माण कार्य शुरू कराया जा चुका है। बरसात का सीजन आरंभ होने के पहले निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो पूर्ण किया जाएगा। आपको बता दें कि पोखरी के एक तरफ भोले शंकर का मंदिर है जहां महाशिवरात्रि पर मेला लगता है तथा यह पोखरी आबादी के बीचोंबीच स्थित है। जिससे इसका सदुपयोग आम जनमानस कर सकेगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद