एसडीएम ने व्यापार मण्डल संघ की बैठक

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उप जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल संग बैठक कर नगर की विभिन्न समस्याआंे पर चर्चा की। उन्होने जल निकासी की समस्या व नगर को अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया।
मंगलवार नगर पंचायत कार्यालय में उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग एक बैठक की गई। इस बैठक के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर की समस्याओं को अवगत कराया तथा नगर पंचायत के प्रमुख समस्या जल निकासी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि व्यापार मंडल अतरौलिया के अध्यक्ष और उनके पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई थी। नगर पंचायत में आए दिन हो रहे अतिक्रमण व उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओ के दृष्टिगत बैठक की गई जिसमें व्यापार मंडल का पूरा सहयोग मिल रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि नगर में जो भी अतिक्रमण है उसे चिन्हित करके लोगों को कहीं ना कहीं रिमूव कराया जाय तथा नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। वहीं व्यापारियों ने बताया कि नगर के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर जल जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या है जिसपर उन्होंने कहा कि फील्ड विजिट किया जा रहा है इसमें जो भी अपेक्षित कार्यवाही है उसको सुनिश्चित करेंगे, यदि किसी नाली या अतिक्रमण की वजह से ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है तो उसका भी निराकरण करेंगे। वहीं स्वास्थ्य केंद्र के सामने अतिक्रमण के दौरान दी गई नोटिस पर बताया कि लोगों को नोटिस दी गई थी उसका क्रियान्वयन कराना हमारी जिम्मेदारी है, शासन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण हटना चाहिए जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए ।लोगो को नोटिस दिया गया है उसमें जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने नगर में अतिक्रमण किए गए इलाकों का दौरा कर लोगों को सख्त चेतावनी दी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष नवनीत जायसवाल, प्रवीण मद्धेशिया, अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा,लिपिक गिरिजेश कुमार यादव, सूरज सिंह, पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *