अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में लंबे समय से सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण की गिरफ्त में रहे जीयनपुर बाजार में सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा तो व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। बुलडोजर के साथ उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी व अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला।
उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर यादवेंद्र पांडेय और अधिशासी अधिकारी अमित यादव की की उपस्थिति में सड़क किनारे पटरी पर नाली के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। आजमगढ़ मुख्य मार्ग दोहरीघाट मुख्य मार्ग व बिलरियागंज सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत होते ही व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानों के सामने लगे टिनशेड खुद लोग उखाड़कर हटाने लगे। दर्जनों लोग अपना टिनशेड नहीं हटा पाए तो नगर पंचायत के कर्मचारी उसे तोड़कर उठा ले गए। अतिक्रमण किए हुए कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई वही मीट के दुकानदारों पर साफ सफाई व नियम विरुद्ध कार्य करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए जीयनपुर कोतवाल को निर्देशित किया वही ठेले व दुकान पर पॉलिथीन मिलने पर जुर्माना काटा गया।
नगर पंचायत जीयनपुर में आये दिन जाम की समस्या से आम आदमी काफी परेशान रहता है। जीयनपुर बाजार को पार करने में घंटे भर का समय लग जाता है। शादी-विवाह के मौसम में तो दो-दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। अधिशासी अधिकारी अमित यादव ने बताया कि व्यापारियों को पहले ही सूचना दी गई थी लेकिन किसी ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। सबके अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान नगर पंचायत जीयनपुर एकलाख बाबू कैलाश यादव सहित जीयनपुर के दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *