एसपी ने किया अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर, बैरक, भोजनालय का निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि थाना परिसर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि थाने के अंदर बैरक बन रहा है उसका कार्य संतोषजनक नहीं है उसकी प्रगति नहीं है। अपराधियों के संबंध में जो कार्यवाही की गई है वह संतोषजनक कार्रवाई है। थाने की प्रगति पहले से काफी बेहतर है कुछ चीजें हैं उसके लिए सुधार की आवश्यकता है जिसे निर्देशित किया गया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रहरियों को गमछा और टॉर्च देकर उनका सम्मान बढ़ाया। तत्पश्चात थाना परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह समेत सभी उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *