संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिर्जापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कौडिया मे बन रहा पंचायत भवन अधर में लटका हुआ है जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गांव के सभी पंचायत भवन बनकर तैयार हो जाएं उसी पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत मित्र बैठकर ग्रामीणों के बीच समय देंगे जिससे कि उनको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो जैसे ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य कागजात के लिए ब्लॉक का चक्कर न लगाना पड़े ग्राम पंचायत अधिकारी का एक समय निश्चित हो जिससे ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके लेकिन कौड़िया गांव में कुछ भी ऐसा नहीं है वहां के ग्रामीणों ने एक सुर से बताया कि हम लोग ग्राम पंचायत अधिकारी (सिकरेटरी) को पहचानते ही नहीं कि कौन यहां का सिकरेटरी है हम लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल या अन्य जरूरत के लिए गांव से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तब परिवार रजिस्टर की नकल मिलती है और यह पंचायत भवन लगभग 13 वर्षों से बन रहा है आज भी अधर में लटका हुआ है
इनसेट-
अधर में लटके पंचायत भवन से ग्रामीणों को परेशानी
संजरपुर आजमगढ़। पंचायत भवन के बारे में गांव के पूर्व प्रधान सुधाकर यादव ने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण सन 2010 से चल रहा है बीच-बीच में अड़चनें आती रही जिससे पंचायत भवन अधर में लटक गया है पंचायत भवन न बनने से गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पंचायत भवन के निर्माणाधीन भवन में एक कमरे में दरवाजा लगा है जो टुट चुका है
गांव के अजीत यादव ने बताया कि यह पंचायत भवन लगभग 13 वर्षों से बन रहा है लेकिन अभी भी अधर में लटका हुआ है हम गांव वालों को यदि परिवार रजिस्टर की नकल लेनी पड़ती है तो ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है इसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाती है एक नकल के लिए लगभग 15 दिनों का समय लग जाता है विकास कुमार गौतम ने बताया कि हम लोग ग्राम पंचायत अधिकारी को पहचानते ही नहीं कभी गांव में आते ही नहीं गांव का पंचायत भवन ना बनने से ग्रामीणों को काफी परेशानी महसूस हो रही है
इनसेट-
पंचायत भवन बनाने में शिथिलता पाई गई तो होगी कार्यवाही-एडीओ पंचायत
संजरपुर आजमगढ़। इस संबंध में एडीओ पंचायत मिर्जापुर राम मिलन ने बताया कि इस बारे में हमें कोई जानकारी ही नहीं है अभी मुझे आए 20 दिन हुआ है जिले से भी पूछा जा रहा है कल मैं मौके पर पहुंच कर देख रहा हूं यदि पंचायत भवन बनाने में शिथिलता पाई गई तो ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- राहुल यादव