नवजात शिशुओं की माताओं को वितरित किये गये बेबी किट

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव के मार्ग निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल, आजमगढ़ में नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया एवं कन्या सुमंगला योजना से भी जोड़ा गया। रिंकी सिंह ने बताया कि कि बेटा, बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होने यह भी कहा कि जहां भी महिलाओं का समाज में उत्पीड़न हो, उसका कड़ा विरोध करें। इसी के साथ ही उन्होने घरेलु हिंसा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण, कन्या भू्रण हत्या के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 06 चरणों में आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में बच्ची के जन्म के समय 2000 रूपये, द्वितीय चरण में एक साल का टीकाकरण होने के बाद 1000 रूपये, तृतीय चरण में पहली कक्षा में प्रवेश पर 2000 रूपये, चतुर्थ चरण में कक्षा 6 में प्रवेश करने पर 2000 रूपये, पांचवें चरण में कक्षा 9 में प्रवेश करने पर 3000 रूपये एवं छठवें चरण में स्नातक या 2 साल का कोई डिप्लोमा कोर्स करने पर 5000 रूपये, इस प्रकार कुल 15000 रूपये का लाभ इस योजनान्तर्गत दिया जाता है। अनिता यादव ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *