अदम्य साहस से सेना के जवान ने कई लोगों की बचायी जान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के जमीन दशा गांव निवासी नायक, नर्सिंग असिस्टेंट अवनीश कुमार सिंह ने अपने साहस का परिचय देते हुए भटिण्डा के पास बांध टूटने से जलमग्न हुए कई लोगों की जान अपने साथियों की मदद से बचायी जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा है। इस साहस के लिए सेना ने गोल्ड मेडल के लिए नामित किया।
18 मई 2023 को आए भीषण आंधी तूफान में कनाल बांध के ऊपर पेड़ गिरने से भटिंडा कैंट के सभी उच्च अधिकारियों के घर जल मग्न हो गए ।अग्रिम पंक्ति में 38 एसाल्ट इंजीनियर रेजीमेंट आगे आकर ना शिर्फ़ रातों रात बांध को बनाया बल्कि घर में घुसे पानी को भी कृतिम तरीके से हटाया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इसी 38 एसाल्ट इंजीनियर रेजीमेंट में तैनात आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दशा गांवव निवासी नायक /नर्सिंग असिस्टेंट अवनीश कुमार सिंह ने अपनी जान की बाजी लगाकर जान जोखिम में डालकर टूटे हुए कनाल के बांध में कूद गए एवं जवानों का हौसला बढ़ाते हुए सैनिकों के साथ साहस से काम करके कनाल के बांध को यथा स्थिति में कर दिया। अवनीश कुमार सिंह की कार्यकुशलता एवं अदम्य साहस के साथ कार्य करने की शैली से अभिभूत होकर 38 एसाल्ट इंजीनियर रेजीमेंट के उच्च अधिकारियों चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ द्वारा इन्हें मेडल एवं प्रशंसा पत्र के लिए भेजा गया है। अवनीश कुमार सिंह के इस अदम्य साहस और कार्यकुशलता से परिवार एवं मित्रों में खुशी की लहर व्याप्त है जिन्होंने अपने जनपद के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। अवनीश कुमार सिंह विक्रम बहादुर सिंह के पुत्र हैं। थल सेना अध्यक्ष द्वारा गोल्ड मेडल के लिए इन्हें नामित किया गया है जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *