आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा लेने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आलियाबाद कटायी तिराहे पर हरई इस्माइलपुर जाने वाले रास्ते के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
वादी जयप्रकाश यादव पुत्र तिलकू यादव साकिन हरई इस्माइलपुर थाना जीयनपुर द्वारा बताया गया था कि अभियुक्तों मनोज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ हाल पता अजय नगर कामता चिनहट लखनऊ पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ तथा सीमा सेठ पुत्र मनोज कुमार निवासी चांदमांरी इमिलिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ हाल पता अजय नगर कामता चिनहट लखनऊ पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ उ0प्र0 द्वारा वादी के पुत्र मोहन से नौकरी लगवाने के नाम पर 705000 रुपया ले लिया गया व कूट रचित फर्जी नियुक्ति पत्र ज्वाइनिंग हेतु दे दिया गया, इसकी जानकारी होने पर जब वादी द्वार अपने पैसे वापस मांगे गये तो अभियुक्तों द्वारा वादी को 630000 रुपया वापस कर दिया गया और बाकी 75000 रुपया वापस मागने पर अभियुक्तों द्वारा वादी को गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु की दी।
गुरुवार को उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों मनोज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ हाल पता अजय नगर कामता चिनहट लखनऊ पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ तथा सीमा सेठ पुत्र मनोज कुमार निवासी चांदमांरी इमिलिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ हाल पता अजय नगर कामता चिनहट लखनऊ पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ को आलियाबाद कटायी तिराहे पर हरई इस्माइलपुर जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार