ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत दो घायल

शेयर करे

फरिहा आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के फरिहा मुहम्मदपुर मार्ग पर मोहिद्दीनपुर के पास सुबह अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव निवासी देवराज उम्र 60 वर्ष पुत्र मिट्ठू, अवधेश उम्र 42 वर्ष पुत्र बालकिशन, महेश उम्र 30 वर्ष पुत्र मंजू अपनी मोटरसाइकिल से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गाँव मे विवाह समारोह में गए थे। विवाह संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह अपने घर अंबरपुर वापस आ रहे थे कि जैसे ही मोहिद्दीनपुर गांव पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन फरिहा की तरफ से जा रही ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए जहां पर अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई अवधेश चार भाई में सबसे बड़ा था। अवधेश घर पर ही रहकर खेती बाड़ी व मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता था। मृतक के चार पुत्री ही है। मौत की खबर सुनकर मृतक के गांव पर कोहराम मच गया और मृतक की पत्नी उषा का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय फोर्स पहुँचे व एम्बुलेंस 108 की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने देवराज पुत्र मिट्ठू, महेश पुत्र मंजु को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिन को गंभीर चोटें लगी हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव/एसपी यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *