बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अहरौला बाजार निवासी प्रोफेसर संजीत गुप्ता को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
प्रोफेसर संजीत गुप्ता इसके पूर्व गोरखपुर के पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर पद पर तैनात थे। ये बड़े ईमानदार और कर्मठ योग्य प्राध्यापक है जिसके चलते इन्हें बलिया का कुलपति बनाया गया। इनके द्वारा सामाजिक सरोकार से लेकर के गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति मोटिवेट करना साथ ही समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका सपना है कि शिक्षा ही कल्याण का माध्यम है। व्यक्ति शिक्षित होकर अपना और अपने समाज का मान बढ़ा सकता है। यह बड़े मृदुभाषी सरल स्वभाव के हैं। आज पूरा क्षेत्र इनकी उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उनके पैतृक आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर रामाश्रय गुप्ता, ग्राम प्रधान नीरज चौरसिया, आलोक गुप्ता, मनोज, रमेश, सचिन, अमन, शिवम, विजय, संजय, राजेश, मोहन, विनोद, प्रमोद, आलोक, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह