वादा निभाने में विफल है भाजपा सरकार: जितेंद्र हरि पांडेय

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय राजनैतिक अभियान ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’ के तहत जनपद में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा।
पार्टी कार्यकर्ता सोमवार को कुंवर सिंह पार्क में जमा हुए। पूरे जोश खरोश और झंडे बैनर के साथ कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर का चक्रमण कर प्रदर्शन किया। जिला सचिव अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व जो नारे दिये थे, उस पर पूरी तरह विफल है। मोदी के दूसरे कार्यकाल में जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां बीजेपी को पराजय का सामना करना पड़ा। दक्षिण भारत के एकमात्र भाजपा शासित राज्य कर्नाटक के चुनाव में भी उसे मुंह की खानी पड़ी है। श्री पांडेय ने कहा कि 2024 के चुनाव में भाकपा अन्य वाम जनवादी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट कर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहती है।
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग ने कहा कि प्रदेश में योगी और देश में मोदी सरकार संवैधानिक स्थिति को लचर करते हुए मनमानी कर रही है। जाति, धर्म, लिंग, भाषा के आधार पर लोगों को आपस मे बांटकर राजनीति की जा रही है। मजदूरों, किसानों, विद्यार्थियों, नवजवानों के असली सवालों पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। धरने को प्रदेश पार्टी कंट्रोल कमीशन के सदस्य हरिगेंन राम, खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मो.शेख ओबेदुल्ला, परीक्षित सिंह, रामनेत यादव, जियालाल, श्यामा प्रसाद शर्मा, चंद्रमोहन, मंगलदेव, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, मुजम्मिल आज़मी, तूफानी राम, मुकंदी, अशोक राय, हरिकेश गौंड, प्रमिला, इसरावती, सुमन, सविता आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *