आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 5 जून तक उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में किया जा रहा है। उक्त गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु 4 मसाल रैली अलग-अलग दिशाओं में 5 मई को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा मसाल प्रज्वलित कर रवाना की गयी है। उक्त के क्रम में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 मसाल रूट हेतु जारी संशोधित चार्ट के अनुसार जनपद आजमगढ़ में 16 मई, को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक टार्च रिले का आयोजन किया जायेगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार