महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत निकाय चुनाव में भाजपा की श्वेता जायसवाल ने सपा के नूरजहां को भारी मतों से मात देते हुए कमल खिलाया।
महराजगंज नगर पंचायत की कुर्सी विगत कई बार से सपा के कब्जे में थी जिसको भाजपा पहली बार हिलाने मंे सफल रही। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और सपा मंे लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला। परन्तु महराजगंज के मतदाताओं ने कमल पर भरोसा जताया जिससे सपा का किला ढह गया। चारों राउंड की मतगणना के दौरान भाजपा लगातार बढ़त बनाये रखी और अंततः 1155 वोटो से सपा प्रत्याशी को मात देते हुए नगर पंचायत की कुर्सी पर कब्ज़ा जमा लिया। महराजगंज में कुल 7308 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जिसमे भाजपा प्रत्याशी श्वेता जायसवाल ने कुल 2811 मत प्राप्त किया जबकि 1656 मत प्राप्त कर सपा प्रत्याशी नूरजहां दूसरे स्थान पर रही। जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कस्बे का भ्रमण कर भैरव बाबा का दर्शन किया और जनता का अभिवादन किया।
रिपोर्ट- राजनरायन मिश्र