बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवनियुक्त नगर पालिका बिलरियागंज के अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी मीना पासवान कुल मत 12770 मत पाकर विजयी रही। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी संजू देवी को 9500 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी मीना पासवान 3270 मतो से चुनाव जीत गई है।
सभासद के पद पर वार्ड संख्या 6 से सोमारी देवी, वार्ड संख्या 7 से राहुल यादव, वार्ड संख्या 10 से मोहम्मद आसिफ, ककराही दुलार से सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, तेंदुआ से अभिषेक राय, दोर्जी धरहरा से राजू पासवान, अलाउद्दीन पट्टी से अनवार अहमद, नसीरपुर से अबू तालिब, शाहबुद्दीन हेगाइपुर से मकसूद अहमद, हारिपुर से अमरजीत पासवान, छिछोरी से अनिल ने जीत हासिल की।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र