गहमा गहमी के बीच मतगणना कार्य सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका चुनाव की मतगणना सुबह सात बजे प्रारम्भ हुई। सुबह से मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल पर पहुचने लगे थे। मतगणना स्थल पर वैरिकेटिंग की गयी थी वहां किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को वर्जित किया गया था। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी व उनके एजेंट तथा मतगणना में ड्यटी लगायी गयी कर्मियों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित था। सुबह से प्रत्याशियों के समर्थक रुझान जानने के लिए उत्सुक थे वह बार बार सड़क पर आ जाते थे जिसे भगाने के लिए पुलिस अपने बल का प्रयोग करती थी। इस चिलचिलाती धूप में भी प्रत्याशियों के समर्थकों का उत्साह कम नही हो रहा था वह धूप या पेड़ के छांव तले रह कर बेसब्री से अपने प्रत्याशी के बारे में जानने के लिए इंतजार कर रहे थे। डीएवी इण्टर कालेज में नगर पंचायत जहानागंज व नगर पालिका परिषद मुबाकरपुर की मतगणना हो रही थी तो वहीं डीएवी डिग्री कालेज में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की मतगणना चल रही थी। मतगणना स्थल पर आलाधिकारी समय समय पर निरीक्षण कर रहे थे।
इनसेट-
चकक्रमण करते रहे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
आजमगढ़। मतगणना स्थल का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य डीएवी कालेज में हो रही मतगणना स्थल का निरीक्षण करते रहे। उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी चल रहा था।
इनसेट–
डीएवी कालेज के बाहर रही समर्थकों की भारी भीड़
आजमगढ़। डीएवी कालेज में चल रही मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। समर्थकों को वैरिकेटिंग के पास ही रोक दिया गया था। वहां समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के बारे में जानने के लिए बेचैन थे इसलिए सड़क पर आ जाने जिन्हे भगाने के लिए पुलिस अपने बल का प्रयोग करती थी।
इनसेट–
हर वार्डों के अलग अलग बनाये गये थे टेबल
आजमगढ़। डीएवी कालेज में चल रही मतगणना स्थल पर प्रत्येक वार्डो के अलग अलग टेबल बनाये गये थे। मतगणना कार्मिकों द्वारा मतपत्रों की छटाई के समय सभी प्रत्याशियों के समर्थक बड़े ध्यान से मतपत्रों की चेक करते थे। यदि किसी मतपत्र में गड़बड़ी होती थी तो उसे मतगणना कार्मिक सभी प्रत्याशियों के एजेंट को पहले दिखाते थे तत्पश्चात वहां उपस्थित अधिकारियों के आदेश के बाद उसे रिजक्ट करते थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *