आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए फूलपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामियां बदमाश को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
फूलपुर पुलिस अपराधियों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक मुकदमें से सम्बन्धित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त अरूण कुमार यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी ग्राम बन्तरिया खानजहांपुर थाना फूलपुर अपने चाचा हरिश्चन्द्र यादव के प्याज के खेत में चारपाई में मच्छरदानी लगा कर सो रहा है उसके पास 12 बोर का एक देशी तमन्चा भी है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को एक अदद 12 बोर देशी तमन्चा तथा एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार