लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय टीकरगढ़ आदि बूथों का निरीक्षण किया। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत थाना देवगांव के प्राथमिक विद्यालय टीकरगढ़ पर बने बूथों व मतपेटिका रखने के लिए सुनिश्चित किये गये कमरों का निरीक्षण किया गया तथा लालगंज तहसील के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात तहसील मार्टिनगंज के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों का उन्होंने निरीक्षण किया। इसी क्रम में थाना दीदारगंज क्षेत्र के कन्या प्राथमिक पाठशाला पर बने बूथ का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई करने का उन्होंने निर्देश दिया। जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि अराजकतत्वों और चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जूनियर हाई स्कूल में बने 3 बूथ तथा प्राथमिक विद्यालय में बने 3 बूथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बने 5 बूथों का निरीक्षण किया, जिसमें अंबेडकर नगर वार्ड, खानपुर फतेह वार्ड, एकलव्य नगर वार्ड जो कि अति संवेदनशील बूथ है जो कमरा संख्या 1 2 3 में बने हैं। इसके अलावा संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया। चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए टेंट बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में बने बूथ काफी भीड़ भाड़ वाली जगह है जिसे देखते हुए पीएसपी व सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/आशीष निषाद