अंजानशहीद आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजू पट्टी गांव में शिव मंदिर के सामने बिना अनुमति स्थापित हो रही महात्मा बुध व भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को प्रशासन ने हटवाया प्रतिमा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजू पट्टी ग्राम पंचायत शिकारपुर हसन पुरवा में शिव मंदिर के सामने 9 दिसंबर को महात्मा बुध व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 6 फुट की प्रतिमा 23 हजार रूपए में पुजारी विश्वनाथ व गांव के लोगों ने चंदा एकत्रित कर लगाया था जहां पर प्रतिमा के ऊपर छत लादने की तैयारी की जा रही थी शनिवार को सुबह 11 बजें सोशल मीडिया की जानकारी पर बिना अनुमति स्थापित हो रही प्रतिमा पर त्वरित रूप से जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया वही क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला और नायब तहसीलदार माधवेंद्र सिंह ने पहुंचकर ग्राम समाज की भूमि पर बिना अनुमति स्थापित हो रही प्रतिमा को ग्राम प्रधान मनोज चौरसिया से जेसीबी मंगाकर हटवाया गया व प्रतिमा को जीयनपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारी विश्वनाथ सहित गांव के राजाराम, राजू, विजय लाल भारती, राजू चौहान, हीरा, दिनेश, कैलाश आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। जीयनपुर कोतवाल ने बताया कि जांच कर शिव मंदिर के सामने बिना अनुमति प्रतिमा स्थापित करने में सम्मिलित लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
रिपोर्ट-फहद खान