सम्मेलन की सफलता के लिए बनायी रणनीति

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोरहरपुर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की 11, 12 व 13 मई को होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक संगठन के महामंत्री जितेन्द्र सोनी ने बताया कि 11 मई से होने वाले अधिवेशन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भी संबोधित करेंगे। इसके पहले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी ने संबोधित किया था। अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों के लिए 9 मई से 15 मई तक विशेष अवकाश घोषित किया गया है। आज़मगढ़ जिले से लगभग 400 से अधिक शिक्षक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिभाग करेंगे।
अधिवेशन में मुख्य मुद्दा शिक्षकों कर्मचारियों की पेंशन बहाली का है। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बृजेश तिवारी, मनोज सिंह, रामबृक्ष ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह, सौरभ सिंह, उमेश सिंह, शेषनाथ वर्मा, श्याम बिहारी यादव, मनोज पाण्डेय, अजित तिवारी, पूजा मौर्य, नीलेश शुक्ल, अमन्त सोनकर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *