फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र निवासिनी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने लड़की भगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटी थी। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
पीड़िता ने मुकामी थाने पर तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री को 23 अप्रैल को शक्तिराम पुत्र ललसू, अखिलेश पुत्र ललसू, नरेन्द्र पुत्र संजय द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शेरपुर तिराहा के पास मौजूद थी। इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त शक्तिराम उर्फ विकास पुत्र ललसू निवासी मीरपुर थाना निजामाबाद सेन्टरवा तिराहे के पास मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है। जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने उक्त आरोपी को सेंटरवा तिराहे से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव