भदोही में दो बाइकों की टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल

शेयर करे

घोसिया बाजार के पास सिक्सलेन फ्लाईओवर के सर्विसलेन पर हुआ हादसा

भदोही (सृष्टि मीडिया)। जिले में घोसिया बाजार के पास सिक्सलेन फ्लाईओवर के सर्विसलेन पर रविवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर में जेठुपुर और भवानीपुर निवासी दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है। औराई के जेठूपुर निवासी प्रदीप कुमार (18) पिता प्रमोद अपने पड़ोसी रवि (22) के साथ बाइक से बाजार गया था। दोपहर में लौटते समय घोसिया फ्लाईओवर के सर्विस लेन सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिस बाइक में टक्कर हुई वह पुनीत शुक्ला (26) निवासी भवानीपुर चला रहा था।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी औराई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। पुनीत को वाराणसी रेफर कर दिया। पुनीत ने रास्ते में दम तोड़ दिया। रवि का उपचार औराई के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। भवानीपुर निवासी ओंकार शुक्ला के तीन पुत्रों में पुनीत सबसे बड़ा था। उसे एक बेटा और दो बेटियां है। उसके छोटे भाई धीरज की 10 मई को शादी है। पुनीत की माता चंद्रकला और प्रदीप की मां तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे से जेठुपुर और भवानीपुर में मातम छा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *