लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कटघर लालगंज निकाय चुनाव में चेयरमैन पद प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के द्वारा सभी 6 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गये। बहुजन समाजपार्टी से चुनाव लड़ रही लक्ष्मी पत्नी अशोक सोनकर को चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता पत्नी शिव सागर को चुनाव चिन्ह कमल का फूल, निर्दलीय आशा पत्नी रविंद्र को वायुयान, निर्दल पार्वती पत्नी पवन को कंघा, पूर्व चेयरमैन प्रमिला यादव पत्नी सोहन यादव को भगौना, निर्दल संतारा पत्नी इंद्राज चौहान को पहिया चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इसी प्रकार 15 वार्ड के सभासद पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये। नामांकन के समय 8 प्रत्याशियों द्वारा चेयरमैन पद पर नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें गुरुवार को नाम वापसी के समय कुसुम तथा अनीता द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया था। अब 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं। सभासद के 7 उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र वापस ले लिया था अब 67 उम्मीदवार शेष बचे हैं जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद