अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गरीब किसान की बेटी ने हाई स्कूल परीक्षा में जिला टॉप करते हुए यूपी में पांचवीं रैंक प्राप्त की है। उसकी इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के दरियापुर, रानीपुर गांव निवासी मुस्कान भारती पुत्री विनोद कुमार किसान बालिका इंटर कॉलेज बूढ़नपुर की छात्रा है। हाईस्कूल की परीक्षा में 584/600 अंक लाकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया। वहीं इस होनहार बालिका के घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र नाथ यादव ने घर पहुंच कर मुस्कान भारती को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही साथ अपने विद्यालय से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई निःशुल्क करने की घोषणा भी कर दी। मुस्कान भारती ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी उसने अपने हौसले को कभी कम नहीं होने दिया और लगातार 5 से 6 घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया। मुस्कान भारती ने इसका श्रेय अपने माता-पिता,भाई व शिक्षकों को दिया। उसने बताया कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती है। बधाई देने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव, नरेंद्र नाथ यादव, राकेश, वीरेंद्र वर्मा, संतोष आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद