आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया। सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज ़का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में इण्टरमीडिएट में 67 पंजीकृत छात्र -छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेेणी में अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में 39 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया।
इण्टर मीडिएट में विनीत यादव ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आकांक्षा गुप्ता ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अविनाश यादव ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, अंजली यादव ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और अनुज यादव ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षाफल में अंश यादव ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सत्यम यादव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अलोक यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, अमित यादव और राहुल यादव ने संयुक्त रूप से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा सत्यम यादव ने 88 प्रतिशत प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों एवं बच्चों को उत्तम परिणाम के लिए बधाई दी।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के श्री दुर्गा जी चिल्ड्रेन सिटी कालेज खलीलाबाद में हाईस्कूल में सुनेहा यादव ने 92.5 प्रतिशत, सिम्पल शौर्या ने 90 प्रतिशत, माडर्न पंकज इंटर कालेज डोडोपुर में हाईस्कूल में छात्रा शिवांगी यादव 92 प्रतिशत, निधि यादव ने 91.67 प्रतिशत अंक पाया। महात्मा इंटर कालेज सेठवल में सलोनी यादव ने 93.50 प्रतिशत, आदित्य यादव 93.8 प्रतिशत अंक पाया। इंटर मीडिएट में महात्मा इंटर कालेज सेठवल में प्रभा सिंह यादव ने 88.4 प्रतिशत, कौशिक कुमार 86.4 प्रतिशत पाया, माडर्न पंकज इंटर कालेज मंे इंटर में साक्षी मौर्य ने 92 प्रतिशत, श्रीदुर्गा जी चिल्ड्रेन सिटी खलीलाबाद में इंटर की छात्रा दीक्षा यादव 90.4 प्रतिशत, अनामिका यादव ने 83.6, सोनी गौड ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। परीक्षार्थियों की सफलता पर विद्यालय के विजय बहादुर यादव, चंद्रपति यादव, सिकंदर यादव ने मिष्ठान खिला कर बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार