आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का बोर्ड का परीक्षाफल संयुक्त रूप से मंगलवार को घोषित किया गया। चिल्ड्रेन हायर सेकेण्डरी स्कूल, हरवंशपुर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट के छात्र आर्यन सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। हर्ष प्रताप सिंह ने 89 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान, राज आर्यन सिंह ने 87.0 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में प्र यादव ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। अंजलि यादव ने 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अमर गुप्ता ने 87.83 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के संस्थापक पं.बजरंग त्रिपाठी, प्रबन्धक डॉ.कृष्णमोहन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ल तथा प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह ने सभी को शुभकामनायें दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में प्रतिभा निकेतन स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने समस्त छात्रों अध्यापकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों एवं अध्यापकों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौय ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनको माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मनोज कुमार शर्मा, दिलीप अस्थाना, रमेश मिश्रा, राजेश तिवारी, रघुबीर मौर्य आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सद्भावना इंटर कालेज डींगुरपुर के छात्र रवि यादव पुत्र संतोष यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में 92.5 प्रतिशंत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर मीडिएट में प्रिया यादव ने 88.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रबंधक मनीष कुमार यादव व प्रधानाचार्य कैलाश यादव ने छात्र एवं उसके परिवार को बधाई दी।
बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार मां श्रृंगारी बालिका इंटर कॉलेज भरौली में हाई स्कूल की छात्रा रेखा यादव ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में 7वीं रैंक प्राप्त की। शशि यादव ने 95. 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप टेन में आठवीं रैंक प्राप्त की। ईशा यादव ने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। शिवांगी यादव 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट की छात्रा रिया यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के व्यवस्थापक आशु यादव ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर लालजीत यादव, मनोज, संतोष, देवानंद, विनोद, धनश्याम आदि उपस्थित रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के उपटा पार बांसगांव निवासी पीयूष यादव पुत्र संजय यादव ने लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर सेनपुर से बायो ग्रुप का छात्र रहा। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। पीयूष यादव का लक्ष्य डॉक्टर बनने का है।