रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फिरुदुपुर गांव में रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियांे में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत के मामले में मायका पक्ष ने प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है।
फिरुदुपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार जो मजदूरी करता है। रविवार की शाम 7 बजे परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। घर पर जितेंद्र की पत्नी काजल 24 वर्ष अपने छः माह के पुत्र के साथ थी। परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो कमरे में काजल का शव पंखे से फंदा के सहारे झूल रहा था। शोर मचाने पर आस पास के लोग जुट गये और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सूचना मायका पक्ष को दी। शव को मोर्चरी भेज दिया। सोमवार को दोपहर बाद थाने पर पहुंचे मृतका के पिता सुबेदार ने तहरीर पुलिस को दी जिसमे आरोप लगाया कि दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे और हत्या कर शव लटका दिया। पुलिस ने पति समेत चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। मृतका का मायका मेहनगर थाना क्षेत्र के उसरीरेडा गोपालपुर गांव में है और डेढ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण़ स्पष्ट होगा। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा