नगर निगम चुनाव में राजनीतिक गतिविधियों के लिए प्रत्याशियों को करना होगा आवेदन
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। नगर निगम चुनाव के दौरान महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को प्रशासन चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन कराएगा। राजनीतिक और चुनावी गतिविधियों के लिए प्रत्याशियों को नामित अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। आवेदन के बाद अनुमति मिलने पर आयोजन करना होगा और इसका उल्लंघन करने पर नोटिस के साथ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों/निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रस्तावित कार्यक्रम की समस्त प्रकार की अनुमति प्रदान किये जाने के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। ये अधिकारी सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए वांछित अनुमति आवेदन पत्र का निस्तारण करेंगे। आवेदन पत्र मिलने के बाद उसका निस्तारण निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत किया जाना चाहिए।
तैनात हुए मजिस्ट्रेट
डीएम ने बताया कि महापौर पद के लिए अपर जिलाधिकारी संजय कुमार को नामित किया गया है। राजनैतिक या गैर राजनीतिक महापौर पद के प्रत्याशी जनसभा, प्रचार या रोड शो समेत आयोजनों की अनुमति के लिए उनके कार्यालय पर आवेदन करेंगे। पार्षद पद के लिए जोन वरुणा पार शिशिर कुमार, अपर उप जिलाधिकारी (सदर को जिम्मेदारी दी गई है। आदमपुर जोन को अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय आकांक्षा सिंह, जोन कोतवाली के लिये, विशेष भुमि अध्याप्ति अधिकारी मीनाक्षी पाण्डेय को नामित किया गया है। जोन दशाश्वमेघ में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अशोक कुमार यादव, जोन भेलूपुर में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम अजय मिश्रा को प्रभारी बनाया है। इसके अलावा नगर पंचायत गंगापुर में अनुमति के लिए उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी के समक्ष आवेदन करना होगा। डीएम ने कहा कि अधिकृत अधिकारी अपने-अपने लिये आवंटित पदों के सापेक्ष अनुमति प्रदान को आवेदन पत्र समयसीमा में निस्तारित करेंगे।

कंट्रोल रूम भी तैयार
वाराणसी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बनाकर अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) को प्रभारी बनाया है। इनके सहायक प्रभारी अधिकारी उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रहेंगे। कंट्रोल रूम का नम्बर 0542-2990588 एवं ई-मेलआईडी controlroomvns2023@gmail.com है। प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत विकास भवन स्थित कक्ष संख्या 112 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं जानकारी कंट्रोल रूम को दी जा सकती है। प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी का CUG मोबाइल नंबर-9454417031 और उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का मोबाइल नंबर 9918559922 है।