अक़ीदत और उल्लास के साथ अता की गई ईद की नमाज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इबादत का महिना रमजान समाप्त होने के बाद अकीदत और उल्लास के साथ ईद की नमाज अता की गयी। इस मौके पर सभी ईदगाहों व मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
पूरे जनपद में ईद की नमाज उल्लास पूर्वक अता की गयी। शहर से लेकर गांव तक ईद की खुशियां थी। सभी लोग एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाईयां दे रहे थे।

अतरौलिया प्रतिनिधी के अनुसार शनिवार को नगर पंचायत अतरौलिया की जामा मस्जिद पर मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी ने ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद में इत्तेहादे मिल्लत पर हाफिज साहिदे ने ईद की नमाज पढ़ाई। मस्जिद के इमाम अब्दुल बारी नईमी ने अपनी तकरीर में कहा कि ईद की खुशी रमजान मुबारक के सदके में मुसलमानों को मयस्सर होती है। ईद की खुशी ऐसी खुशी है जिसमें इंसानों के साथ ही फरिश्ते भी शरीक होते हैं। ईद का दिन अल्लाह के रहमो करम और मजदूरी मिलने का दिन है। अल्लाह के हुक्म पर एक महीना रोजे रखे गए, रातों में नमाज इतरा भी पढ़ें। खाने के अवकात के बदले भूख और प्यास की शक्ति को बर्दाश्त किया, अल्लाह के रास्ते में माल खर्च किया और जहां तक हो सका झूठ मत बोल चुगलखोरी गुस्सा और तमाम तरह की बुराइयों से बचते रहे और तबियत हासिल की। बंधुओं ने एक महीना अल्लाह की मजदूरी की और ईद का दिन उस मजदूरी का बरक़त मिलने का दिन है। जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान रोजेदार नमाजियों ने अल्लाह से मुल्क में अमन और शांति की दुआएं मांगी। ईद के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव अतरौलिया स्थित जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दिये। इस मौके पर मुख्य रुप से जगदीश पांडे, सुभाष चंद जायसवाल, मुश्ताक अहमद ,चन्द्र शेखर यादव, रज़्ज़ाक़ अंसारी,जवेद अहमद, राधेश्याम यादव,सहित आदि लोग मौजूद रहे ,इनके अलावा भाजपा के दिनेश मद्देशिया, रामचन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र निषाद, व अन्य पार्टी के अभिमन्यु जायसवाल, सहित तमाम लोग उपस्थित थे

फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार फूलपुर तहसील क्षेत्र व थाना क्षेत्र में अकीदत के साथ ईद की नमाज सुबह सात बजे मुफ्ती मोहम्मद अहमदुल्लाह की उपस्थित में नमाज अदा की गई जिसमें इलाके के गांव और कस्बों से हजारों की संख्या लोगों नमाज पढे। इस पावन पर्व के पर मुफ्ती मोहम्मद अहमदुल्लाह ने मुल्क में अमन चौन बना रहने, आपसी भाईचारा कायम रखने, शिक्षा पर जोर देते हुए नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ ऐसा माशरा कायम करने की जरूरत है जो दीन के रास्ते पर चलते हुए एक सभ्य समाज की स्थापना की जा सके। जो आने वाली नस्लों के लिए एक मिसाल कायम हो सके।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव तथा क्षेत्र के विभिन्न गांव बसही अकबालपुर, सलहरा, बनारपुर, दौना, कटौली, बैरीडीह आदि गांव में धूमधाम से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती की गई है। एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह,नायब तहसीलदार पंकज शाही, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी स्वयं स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न गांव में लगातार चक्रमण करते रहे। इससे पूर्व ईदगाह में इमामों ने ईद के संदर्भ में चर्चा करते हुए लोगों का आह्वान किया कि ईद हमें आपसी भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम देती है। बसही अकबालपुर ईदगाह में नमाज से पूर्व तकरीर करते हुए मुफ्ती जासिम क़ासमी ने कहा अगर किसी से कोई मनमुटाव होगया हो तो उसे दरकिनार करके हम आज के दिन उसे गले लगायें और अपनी गलती की माफी मांगते हुए दूसरों की गलती को क्षमा कर के ईद मनाई जाए यही ईद का असल उद्देश्य है।
फरिहा प्रतिनिधि के अनुसार फरिहा ईदगाह पर सुरक्षा के दृष्टि को देखते हुए और किसी को किसी प्रकार की नमाज अदा करने में कोई दिक्कत न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी निजामाबाद थाना अध्यक्ष निजामाबाद राजेंद्र प्रसाद सिंह चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और सुबह की नमाज को शांतिपूर्वक अदा की गई। लोग एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दिया इस अवसर पर फरिहा प्रधान अबु बकर ख़ान जावेद साहिब आलम अरबाज खान पीस पार्टी ज़िलाअध्यक्ष डाक्टर आसिफ़ ख़ान एडवोकेट जावेद अख़लाक़ आदि हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *