विश्व हिन्दू सेना ने वीडियो जारी कर केंद्र सरकार की ‘स्कीम’ को दिया समर्थन
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ’ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं से विश्व हिन्दू सेना ने शांति की अपील की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से विहिसे प्रमुख अरुण पाठक ने कहा है कि युवा कुछ तथाकथित लोगों के बहकावे में आकर यह आक्रोश दिखा रहे हैं, जो कि गलत है। लोकतंत्र में प्रदर्शन करने की बात कही गई है लेकिन सरकारी सम्पत्तियों का तबाह करना अपराध की श्रेणी में आता है जिसका खामियाजा सिर्फ और सिर्फ युवाओं को ही भुगतना पड़ेगा। युवाओं के विरोध और आक्रोश को बढ़ावा देने वाले लोग कभी सामने नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में युवाओं को भड़काया गया है। ‘अग्निपथ’ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का विरोध करवाया जा रहा है। युवाओं को अगर अपनी बात रखनी है तो वे सोशल मीडिया की सहायता लें और शांतिपूर्वक अपने विचार सरकार और जनता के बीच साझा करें।
विपक्षियों की देन है बवाल : अरुण पाठक
बतादें, केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ’ स्कीम को समर्थन देते हुए अरुण पाठक ने कहा कि लगभग 22 वर्ष की उम्र में ही अग्निवीरों के पास तमाम सरकारी विभागों के नौकरियों में वरियता दी जाएगी। अगर नौकरी नहीं भी करना चाहते हैं तो रिटायरमेंट के जो लगभग 20 लाख रुपये मिलेंगे उससे आप अच्छा व्यापार भी कर सकते हैं। देशसेवा को सम्मान भाजपा सरकार दे रही है यह मौका युवाओं को छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसी योजनाएं बार-बार नहीं आती। भाजपा सरकार की इस योजना को विश्व हिन्दू सेना समर्थन देती है।