आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम पंचायत का चुनाव बीते 2 वर्ष से अधिक हो चुका है। ऐसे में कानूनी दांवपेच के बाद शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर सगड़ी तहसील के जमसर गांव के ग्राम प्रधान चुनाव में रिकाउंटिंग कलेक्ट्रेट भवन आजमगढ़ में किया गया, जहां पर उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में रिकाउंटिंग की गई। इस दौरान मौजूदा ग्राम प्रधान रंजना राज को हराकर दूसरे स्थान पर रही सविता राय पत्नी रामाश्रय राय ने जीत हासिल की। सविता राय को 583 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रंजना राज को 582 मत मिले। सविता राय की इस जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। लगभग 2 साल से ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी संभाल चुकी जमसर गांव की ग्राम प्रधान रंजना राज को हार का सामना करते हुए निराशा हाथ लगी। हालांकि अभी प्रमाण पत्र का वितरण निर्धारित तिथि पर किया जाएगा।
पंचायत चुनाव के बाद हुए रिकाउंटिंग के बाद एक वोट से चुनाव हार चुकी सविता राय ने एसडीएम सगड़ी के यहां वाद दाखिल किया था कि पुनः रिकाउंटिंग कराई जाय। जहां पर समय बीतने लगा तो उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया कि जल्द इसका निस्तारण किया जाए। जहां पर उच्च न्यायालय ने निर्धारित समय में निस्तारण के लिए निर्देशित किया। एसडीएम कोर्ट में पक्ष विपक्ष को सुनने के बाद 19 मार्च में यह आदेश हुआ कि इस मामले की रिकाउंटिंग 21 अप्रैल 2023 को कराई जाए। जिसके निर्देश के क्रम में शुक्रवार को रिकाउंटिंग की गई जिसमें दूसरे स्थान पर रही सविता राय ने जीत हासिल की। इस कानूनी दांवपेच की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हो रही है।
रिपोर्ट-संतोष यादव