मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एलपीजी होजपाइप को हर पांच साल में बदल दें, इससे दुर्घटनाओं की आशंका कम हो जाती है। उक्त बातें इन्डियन आयल आजमगढ़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल पोरवाल ने अनुज इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी पर जागरूकता कार्यक्रम में कही। विशाल पोरवाल ने बताया कि ग्राहकों के सुरक्षा के लिए होज पाइप प्रतिस्थापन अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि हर साल कई मौकों पर एलपीजी ख़राब होज पाइप का प्रयोग करते समय दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिनमें जान माल की क्षति भी हो जाती है। घटनाओं की पड़ताल से पता चला है कि ग्राहकों द्वारा ख़राब और नॉन-स्टैण्डर्ड सुरक्षा होज पाइप का प्रयोग किया जाता है। कई मामलों के ग्राहक प्लास्टिक की पाइप इस्तेमाल करते हुए मिले। सहायक प्रबंधक ने बताया कि जिले के सभी डिलेवरी मैन ग्राहकों से पुराना होजपाइप बदलने की अपील कर रहें हैं। ग्राहकों से भी अनुरोध किया जाता है जिनका होज पाइप पांच साल से पुराना हो गया है वो तत्काल अपनी एजेंसी या डिलीवरीमैन से संपर्क करके नया पाइप लगवायें। इस अवसर पर अनुज कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, विक्रम सिंह संतोष, राहुल, आकाश, कल्लू, मोनू सिंह, सीला, प्रेमशीला मौर्य आदि उपस्थित थीं।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी