अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। धनंजय पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा एक से लेकर 9 तक के छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलेश श्रीवास्तव सिटी कोऑर्डिनेटर एनटीए मौजूद रहे। संचालन योगिता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा आए हुए अतिथियों का आभार प्रबंधक प्रभाकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों व बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा एक और 9 के बच्चों, बच्चियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि निलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए 2022 और 2023 लोवर एलकेजी से लेकर 9 क्लास के बच्चों को जिनका अच्छा परफारमेंस रहा है उनके लिए पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है तथा उनके पेरेंट्स को भी बुलाया गया है। इस मौके पर समस्त शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद