रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा निवासी अर्थव प्रजापति ने वाराणसी में आयोजित कराटे मंे भारत ट्राफी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल भी आजमगढ़ की ही छात्रा प्रज्ञा को मिला।
सिक्कोकाई कराटे चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता वाराणसी में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कक्षा छ के छात्र कस्बे के सोनवारा मोढ निवासी अर्थव प्रजापति ने भी भाग लिया और पहले ही प्रयास में सिल्वर मेडल जीता। अर्थव के इस सफलता से माता अंजली पिता बृजेश प्रजापति प्रसन्न हैं। अर्थव देश के लिए हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं। प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल भी जनपद के गोठडी नंदाव की कक्षा छ की छात्रा प्रज्ञा ने जीता है। दोनो ही छात्रों की सफलता पर बधाई देने वालो का क्रम लगा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा