आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कोतवाली जीयनपुर पुलिस ने चोरी की विभिन्न घटनाओं का अनावरण करते हुए अवैध तमंचा, कारतूस तथा चोरी गये सामान के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 21 फरवरी को संतोष कुमार पुत्र कोमल प्रसाद निवासी ग्राम मानिकपुर थाना जीयनपुर प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय बेरमा, हरिनाथ अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति संविलियन विद्यालय बेरमा ने शिकायत किया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा 20 फरवरी की रात्रि 6 पीस पंखा, एक पीस डीजे स्पीकर, एक 12 बोल्ट की बैटरी तथा कुछ रजिस्टर आदि सामान चोर उठा ले गये। विवेचना से अभियुक्तगण इन्सान अहमद उर्फ भुल्लर पुत्र शेर मोहम्मद मुहल्ला नौशहरा थाना जीयनपुर व समीम अहमद उर्फ बड़क पुत्र अब्दुल हक उर्फ मिट्ठू मुहल्ला आदर्शनगर थाना जीयनपुर का नाम प्रकाश में आया।
इसी क्रम में 11 मार्च को अजय कुमार मौर्य पुत्र स्व.हरिलाल मौर्य निवासी कस्बा महराजगंज थाना महराजगंज ने शिकायत किया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के किराये की मकान से छत का सिढी का दरवाजा खोलकर 30000 रूपये नगद व एक अदद नेकलेस पायल व बच्चे के हाथ का चाँदी का कंगन चुरा ले गये। विवेचना से अभियुक्तगण इन्सान अहमद उर्फ भुल्लर पुत्र शेर मोहम्मद मुहल्ला नौशहरा थाना जीयनपुर व समीम अहमद उर्फ बड़क पुत्र अब्दुल हक उर्फ मिट्ठू मुहल्ला आदर्शनगर थाना जीयनपुर का नाम प्रकाश में आया। इसी क्रम में 11 अप्रैल को लालचन्द पुत्र स्व. द्वारिका निवासी आजाद नगर थाना जीयनपुर ने शिकायत किया कि पानी पीने की मशीन का हैण्डल व खाने सहित टीपिन बाक्स को अभियुक्गण द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त मामले में भी उपरोक्त दोनों आरोपियों का नाम सामने आया। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। गुरूवार को पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को रामगढ नहर पुलिया के पास से हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी का हैण्डपम्प का हैण्डिल व 3360 रूपाया नगद बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार