आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम वेस इंडिया द्वारा चलाए जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करना है।
डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेखर सोशल महिला महाविद्यालय की बीएड की छात्राओं के स्काउट के विशेष शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। छात्राओं ने आमजन को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से एक भव्य जागरूकता रैली निकाली। सैकड़ों छात्राएं इस दौरान आमजन को बैनर, पोस्टर और नारों के जरिए जागरूक करते चल रही थीं। इस दौरान छात्राओं द्वारा आमजन में हैंडबिल भी बांटे गए। रैली का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर अवधेश यादव कर रहे थे। मॉर्थ भारत सरकार के स्कूल क्लब नोडल ऑफिसर प्रांशु सिंह ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित किया। रैली में प्रमुख रूप से स्काउट के आई टी कोऑर्डिनेटर अजय यादव, वेस इंडिया निदेशक राजेश श्रीवास्तव, अनुपम सिंह, डा अरुण पाण्डेय, संजय सिंह ,अनुरागिनी सिंह, अनीता साइलेस सहयोगी की भूमिका में रहे। तत्पश्चात, प्रतिभा निकेतन स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। कार्यक्रम में सकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार