मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील की एकलौती नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एसडीएम संत रंजन व थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने नामांकन स्थल का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम, नामांकन स्थल के साथ-साथ बैरिकेडिंग व पुलिस ड्यूटी स्थल चिंहित कर स्ट्रांग रूम को देखते हुए मतपत्रों के रखने के साथ मतगणना स्थल सभागार को चिह्नित कर, पूर्णतया साफ सफाई कराने का निर्देश तहसीलदार राजू कुमार व सहायक निर्वाचन अधिकारी कल्पनाथ मौर्य को दिया। साथ ही श्री रंजन ने बताया कि अध्यक्ष पद का नामांकन तहसील परिसर स्थित दक्षिणी तरफ एसडीएम कोर्ट व सभासदों का नामांकन परिसर के मीटिंग हाल में होगा। इस दौरान तहसील परिसर में चार पहिया व दोपहिया वाहन का प्रवेश पूर्णतया वंर्जित रहेगा।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी