मैदनवा मौजा में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग
बलिया (सृष्टि मीडिया)। जिले के नरहीं गांव के समीप मैदनवा मौजा में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में 13 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। शार्ट सर्किट से लगी आग ने केवल किसानों की खड़ी लाखों की फसल को जलाकर राख कर दिया, बल्कि फसल से जुड़े किसानों के अरमानों को भी खाक कर दिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो आई थी, लेकिन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई थी। नरहीं गांव के बाहर मैदनवा मौजा में सोमवार पूर्वाह्न में बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। पछुआ हवा होने के कारण आग तेजी से दूसरे खेतों में फैलने लगी।
लाखों की क्षति
ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक उमेशचंद्र राय, अनिल राय, जगदीश राय,रामव्यास राय, विनोद राय, बब्लू राय, अंशुमान, रामनारायण राय, रघुनाथ यादव की खड़ी गेहूं की 13 बीघा फसल को आग ने जला कर राख कर दिया था। सूचना पर नरहीं पुलिस भी पहुंच गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई वजह रास्ता नहीं होना था इस अग्नि कांड में किसानों का लाखों का नुक़सान हो गया है।