फूलपुर आज़मग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी देवेंद्र राय पुत्र शिव पूजन राय बाईक से फूलपुर किसी कार्य से यूनियन बैंक शाखा आये थे। डिग्गी में कुछ कागजात था जो कहीं गिर गया या किसी ने निकाल लिया। अफवाह रहा कि बैंक से बीस हजार रुपया निकाल कर ब्यक्ति बाईक की डिग्गी में रखा और मंगल बाजार स्थित मेडिकल स्टोर के पास बाइक खड़ी कर दवा लेने गया। इस बीच उचक्के डिग्गी से पैसे निकाल कर फरार हो गए। मामला पुलिस के सज्ञान में आते ही हरकत में आयी पुलिस उचक्कों की तलाश में जुट गयी। सीसी टीवी फुटेज खंगाला गया और पीड़ित की तलाश शुरू की गयी। शाम चार बजे पीड़ित देवेंद्र राय पुत्र शिवपूजन निवासी बनहरा थाना तहबरपुर कोतवाली पहुंच कर लिखित तहरीर गुमशुदगी की दी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय