आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को महिला मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर पार्क में अनुसूचित महिलाओं संग सहभोज कार्यक्रम किया गया।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता जसरासरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ सभी वर्गों का सम्पूर्ण विकास कर रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माला द्विवेदी, बबिता जसरासरिया, पूनम सिंह, विभा बर्नवाल, प्रतिमा सिंह अल्का सिंह, अनीता सिंह, बन्दना सिंह, मीना सिंह, निरूपमा पाठक, लता सिंह, रानी चौरसिया, मिथिलेश पाण्डेय, महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार