भू-माफिया से जमीन बचाने की लगायी गुहार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चन्द कदम दूरी पर बैनामाशुदा जमीन पर भू-माफिया भाजपा नेता पर असलहाधारियों को खड़ा कर जबरन जमीन कब्जा कराये जाने का आरोप जहानागंज थाना क्षेत्र के लप्सीपुर गांव निवासी अशोक सिंह कुंदन ने प्रेतवार्ता के दौरान लगाया।
पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में अशोक सिंह ने बताया कि अपनी माता सावित्रि सिंह के नाम से कोलबाजबहादुर में 60 एयर भूमि 24 जुलाई 2014 को बैनामा लिया था। उन्होने बताया कि 9 वर्ष बाद सिविल लाइन निवासी भू-माफिया भाजपा नेता अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लगातार बैनामशुदा जमीन को मिट्टी पाटकर कब्जा कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जबरन कब्जा किये जा रहे जमीन की शिकायत डीएम एसपी से की गयी तो राजस्व टीम ने सीमांकन कर दिया। इसके बाद भी दबंग सरकारी सीमांकन को नहीं मान रहे हैं और असलहाधारियों को खड़ा करके मेरे मां के नाम से ली गयी बैनामाशुदा जमीन को कब्जा किया जा रहा है उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक भेजकर दबंग द्वारा किये जा रहे कब्जे को तत्काल रोकवाने और बैनामा की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की।
इनसेट
मेरी छवि खराब करने की कोशिश-ज्ञानू सिंह
आजमगढ़। अपने ऊपर जमीन कब्जा का आरोप लगाये जाने को लेकर भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानू सिंह ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि साजिश के तहत मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। जिस जमीन का मामला सामने आया है उस पर मेरा करीब 20 साल से कब्जा है। आरोप लगाने वालों ने जमीन कहीं और बैनामा कराया है और मेरी खाली जमीन देखकर इसमें अपनी जमीन ढूढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा भी मेरे ऊपर जमीन हथियाने का आरोप लगाया था, कुछ लोगों द्वारा उनकी पत्नी के नाम से फर्जी तरीके से एग्रीमेंट करा लिया गया था, उस समय सपा की सरकार थी और दुर्गा प्रसाद यादव मंत्री भी थे। पूरा प्रशासनिक अमला मिलकर मौके की पैमाइस कराया लेकिन आरोप के आधार पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ। आज फिर मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगाया गया है जो मेरी छवि को खराब करने का हिस्सा है। ये लोग पुनः जमीन की पैमाइस करा लें। भाजपा सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन जबरिया कब्जा नहीं कर सकता।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *