अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गजईपुर व चत्तुरपुर गांव के बॉर्डर पर किसानों के गेंहू के खेत में अज्ञात कारण से आग लग गई। दोनों गांव के लगभग एक दर्जन किसानों के खेत में आग लगी जिसकी वजह से लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
आग लगने की इस घटना में गजईपुर गांव के राम बहादुर तिवारी, श्रीराम, जयराम प्रजापति, दयाराम, राम बहादुर तिवारी, साधु यादव, कौशल तिवारी, कतवारू यादव, राजबली गुप्ता,राम किशुन, रामचेत, कपिलदेव की लगभग 15 बीघा फसल जलकर नष्ट राख हो गई। कौशल कुमार तिवारी ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी थी जिसमें एक दर्जन किसानों की 15 बीघे फसल जल गई। वहीं राम बहादुर ने बताया कि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय पुलिस को दी गई है। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय ग्रामीण ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आगजनी की इस घटना में किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
इसी क्रम में गोविंदपुर गांव निवासी हीरा सिंह पुत्र मुरली सिंह के गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। ग्रामीणों तथा पुलिस की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर समय से नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कहीं भी आग लगने की घटना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंचती। ग्रामीणों द्वारा आग पर नियंत्रण पाने के बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम विलंब से पहुंचती है ऐसे में फिर एक बार फायर ब्रिगेड पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद