आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना पुलिस ने चोरी की अल्टो कार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस के साथ 28,200 रूपया बरामद किया पुलिस ने उसे सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
वादी मुकदमा रणविजय सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी छतौना थाना अहरौला हाल पता मुकेरीगंज थाना कोतवाली द्वारा थाना कोतवाली पर खुद की अल्टो कार लक्षिरामपुर आयुष हास्पिटल के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने की सूचना पर अज्ञात चोर के खिलाफ पंजीकृत किया गया।
उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कुछ वांछित व्यक्ति चोरी की अल्टों कार से जीयनपुर की तरफ से अपने साथी मोइनाबाद के घर जाने वाले है इस सूचना पर गुजरपार पुलिस बैरियर के पास सामने से आ रही अल्टो कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बीच सड़क पर ही हड़ब़ड़ा कर गाड़ी रोक दिया कार के गेट को खोलकर चालक का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मो.अली पुत्र जलील नट निवासी ग्राम मुहम्मदपुर बाबुपुर थाना कोपागंज मऊ बताया। पुलिस ने जामा तलाशी ली तो अभियुक्त के पास से पशु तस्करी के बिक्री के कुल 28200 रूपया एक अदद तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। मौके पर बरामद शुदा कार के बारे मे जानकारी की गयी तो थाना कोतवाली में उक्त कार के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत होना पाया गया। पकड़े गये अभियुक्त को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार