बी.के.एस. एजुकेशनल स्कूल का हुआ शुभारम्भ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के नीबी स्थित बी.के.एस. एजुकेशनल स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। अध्यक्षता अरिर्मदन श्रीवास्तव व संचालन ममता श्रीवास्तव ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता भाजपा नरेंद्र सिंह ने कहा कि न्याय, शिक्षा का स्तर उठाने के लिए विशेष ध्यानदेने की जरूरत हैं। शिक्षित समाज के दम पर ही स्वस्थ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बीकेएस विद्यालय सभ्य समाज स्थापना में अपना अद्वितीय योगदान देगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि शिक्षा के दम पर ही समाज और राष्ट्र का नवनिर्माण होता है। शिक्षा के बगैर युवाओं का व्यक्तित्व विकास अंसभव है। अन्य वक्ताओं में आरपी राय, अरविन्द जायसवाल, रामबचन सिंह, अतुल कुमार सिंह, सुग्रीव तिवारी आदि शामिल रहे।
प्रबंधक रामभवन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों को साक्षर बनाकर समाज की सेवा करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। हम ऐसे बच्चों की पौध तैयार करना चाहते है जो आजमगढ़ का मान हर स्तर पर उठाने का काम करें। इस अवसर पर शिशुपाल सिंह, अतुल सिंह, मंजू सिंह, मनीष यादव प्रधानाचार्य, शुभम सिंह, दीवाकर विक्रम सिंह, मनीषा राय, नीतू रानी, प्रीति यादव, सिमरन शर्मा सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *